1K Means In Hindi – 1K and 1M ka Matlab kya hotta hai | Value Of K and M

1K Means In Hindi – 1K and 1M ka Matlab kya hotta hai | Value Of K and M

आपने बहुत सारे Social Media और Digital Platforms  जैसे Instagram, facebook, youtube etc.  पर कुछ values देखी होगीजोकि numbers के बाद K और M का use होता है जैसे – 1k, 10k, 100k और 1M, 2M, 5M, 10M, 100M etc. ऐसी values  को आप अक्सर ही इन जैसे बहुत सारे digital media platforms पर देखते होगे लेकिन क्या आपको पता है? numbers के बाद लगने वाले इन letters K और M का Hindi Meaning क्या होता है?

शायद आप नहीं जानता होंगे, इसीलिए आज इस article मैं हम आपको Facebook, Instagram, Twitter और Youtube  जैसे Digital Platforms पर use  होने वाले 1k meaning in Hindi और 1M meaning in Hindi बारे में सारी जानकारी देंगे, जो कि आप पहले जानना बेहद जरूरी है.

Facebook, Instagram  जेसी social sites पर आपको बहुत सारे photos और videos content मिलते हैं जिसके नीचे Likes, Comment और Shares  दिए होते हैं, और आपने कभी ना कभी यह चीज notice की होगी कि वह numbers  के पीछे K या फिर M मैं counting होती है. ऐसे ही Youtube पर भी आपको Channels देखने को मिलते हैं जिनका Subscriber, Like, Views के numbers K या M मैं दिए गए होते हैं, Example के लिए आप नीचे दी हुई Image मैं देख सकते हैं subscribers, views और likes को कैसे count किया गया है|

K और M, Numericals values को  दिखाने (indicate)  करने का एक shortcut तरीका है, जिससे बड़ीबड़ी values को कम से कम जगह में लिख सकेंहम इंसान हर जगह shortcut  का use करते हैंचीजों को आसान तरीके   से करने के लिए और आसान तरीके से बोलने के लिए, तो इंसानों ने number values को shortcut तरीके से present करने के लिए K और M का use करते हैंचाहे वह Facebook हो या फिर Twitter या कोई भी और social media या digital platform आजकल सभी जगह इन्हीं shortcut terms का use होता है|

ज्यादातर लोग जो social media पर है या किसी भी तरह के digital platform या digital services से जुड़े हैंवह इन shortcut terms को काफी बेहतर तरीके से समझते हैं उसके बावजूद काफी लोग हैं जो ज्यादा ऐसी चीजों से connected नहीं है या उन्होंने हाल ही में internet world को पूरी तरह से use करना Start किया है| तो ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको K meaning और एम M meaning के बारे में जानकारी नहीं है|

तो आज article मैं हम Digital Platforms के इन shortcut terms को explain करेंगे और ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने की कोशिश करेंगे|

1K Meaning In Hindi :-

हमें K Symbol  का meaning जानना है और K term का use 1-999 तक नहीं होताऔर 999 के बाद 1000 को Shortcut term K  का use कर के लिखा जाता है, Facebook, Instagram सारे social media पर shortcut matrix का use 1k से ही start होता है.

इस K matrix का use maths, physics, chemistry इन subjects मैं भी numerical values को represent करने के लिए किया जाता है, K  का straight relation है “Kilo” के साथ  जिस हम Kg भी बोलते हैंइसमें 1000 units होती हैऔर 1k का simple meaning  हुआ 1 Kilo यानी कि 1000 units, ( 1k = 1kilo = 1000 ).

1K Means In Hindi
1K Means In Hindi

जब भी Facebook, twitter और youtube  जैसे digital media platform  पर views, like, comments, subscribers, shares या कोई और number count 1000 या फिर 1000 से ज्यादा हो जाता है तो उसको 1000 लिखने के बजाय 1K  लिख कर represnt  किया जाता है जिसका मतलब दिए 1 हजार ही होता है. नीचे K से represent होने वाली  कुछ बड़ी और अलगअलग number values दी गई है

1K     =  1000  ( 1k means – 1000 )

10K   = 10000

100K = 100000

500K = 500000

1M Meaning In Hindi :-

M भी K की तरह ही एक mathemetical term है जिस का use counting मैं बहुत टाइम से होता आ रहा है और इसको बहुत टाइम से modify भी नहीं किया गया है, इसलिए आप मैसे ज्यादातर लोग इस mathematical term को अच्छे तरीके से जानते होगे और इसका use आपने कभी ना कभी किया ही होगा.

M = Million = 1000000

Million का मतलब 10 लाख units होता है – (100,0000 units)

अगर किसी भी Digital Platform  पर कोई भी unit millions मैं दे रखी है तो वह 10 लाख से ज्यादा है. For example:-  अगर किसी youtube video, facebook post, page पर 2.6 million likes  लिखा हुआ है तो इसका मतलब हुआ उस video या post पर 26  लाख likes है,

1 M means in hindi
1 M means in hindi

जैसे ऊपर दी हुई image  मैं india  की famous youtuber – BB ki vines  का Youtube Channel है जिसमें आप देख सकते हैं 19.5 Million Subscribers show कर रहा हैतो आप इसको 19.5 million meaning in hindi  मैं convernt  कर सकते होनीचे caluculation से 19.5 million in hindi convert किया गया है

1 Million = 1000000

19.5 Million = ???

19.5 million = 19 million 500k

19 Million = 19*million

                =  19*1000000 ( 1million = 1000000 )

                =  19000000

500k = ?

500k = 500*K

           500*1000 ( 1k = 1000 )

           = 500000

 19000000+500000 = 19500000 ( 19.5 Million = 1 crore 95 lakh subscribers

नीचे कुछ M’s और उनकी Values दी गई है

1M = 1000000

10M   = 10000000

100M = 100000000

1K और 1M को use करने का reason और इन के फायदे क्या है?

आपने से बहुत लोग यह सोच रहे होंगे कि K और M terms को लिखने से क्या फायदा होता है, 1 हजार  को simply 1000 और 10 लाख को 1000000 क्यों नहीं लिख सकते?

इसका एक बहुत ही अच्छा reason हैआज के time पर किसी को shortcut use करना पसंद हैऔर बोलने में form और हो भी क्यों नाइससे time बचता है और बोलने में भी आसानी होती है,  suppose  किसी भी social media platform पर एक post है  जिस पर 10 million likes  है, अब वही 10 million  की जगह 10000000  लिखा हो और ऐसा हर एक post  मैं हो तो आपको  किस  मैं पढ़ने में आसानी होगीजाहिर सी बात है 10M  मैंअब हर post, video, channel  आप बारबार zeroes  को count  करना पसंद नहीं  करोगेइससे सिर्फ आपका time waste होगा.

दूसरा Reason  या फायदा –  K  औरजैसे terms  का use करने से space कम लगता है  जिससे सारी चीज  जैसे like, comment, share, saves, dislike यह सारे metrix  कम जगह में आसानी से जाते हैं और एक user friendly layout  बनता हैइसीलिए सारे social media  और digital platforms K  औरजैसे terms का use करते हैं numerical values  को represent करने के लिए|

Social Media और दूसरे Digital Platforms पर 1K और 1M की Value कितना होता है?

आपने Twitter ( popular social media platform ) 1K और 1M terms Followers, like, comment  के numbers को represent करने के लिए use करते हैंइसी तरह बाकी के social media platforms  जैसे – facebook, instagram, youtube इन पर भी इन्हीं terms  का use करके number values को represent क्या होता है.

1K  और 1M  की value  सादा social media matrixes  के लिए

1K = 1000 = 1000 Likes, 1000 Comments, 1000 Views, 1000 Shares, 1000 Followers, 1000 Subscribers.

1M = 10000000 = 10000000 Likes, 10000000 Comments, 10000000 Views, 10000000 Shares, 10000000 Followers, 10000000 Subscribers.

1K और 1M  को use करने का बहुत ही simple सा concept हेहै जैसेजैसे numbers बढ़ते जाएंगे  वैसे वैसे आप 1K और 1M के इस simple से concept को use करके आप बड़े से बड़े values को calculate कर सकता है.

दोस्तों  ईस article “ 1k means – 1K and 1M ka Matlab kya hotta hai | Value Of K and M”   मैं आपको 1K meaning और 1M  meaning hindi  मैं क्या होता हैउसकी जानकारी दी गई है अगर आप facebook, instagram, youtube जैसे social media platforms  को use करते हैं और आपको 1K meaning , 1M meaning नहीं पता तो आपको इनके बारे में जरूर जान लेना चाहिए,   इस article  हमने आपको 1K value , 1M value, 1K meaning and 1M meaning in hindi, 1k और 1M  का use  और इसके related  हर एक जानकारी देने की कोशिश की हैहम उम्मीद करते हैं कि आपको 1K  और 1M meaning  पता चल गया होगा और यह article से आपकी help हुई होगी.

अगर आपको  यह article  पसंद आया और इससे आपकी help हुई तो इस article को share करें ताकि दूसरों को भी इसकी जानकारी मिले

This post is officially published on Smartgyanshare.com

close
DMCA.com Protection Status