Best Free Chrome Extensions Bloggers Ke Liye
अगर आप अगर आप एक blogger या Digital marketer हो तो आप अपने blog या अपने business को grow करने के लिए काफी मेहनत करते होंगे, और जाहिर सी बात है बिना मेहनत के कुछ नहीं होता लेकिन market कुछ ऐसे tools avialable है जिन का use करके आप अपने काम की speed और work efficiency को बढ़ा सकता है, अगर आप भी एक blogger है तो यह post आपके लिए बहुत helpful hogi.
आज ईस post मे हम Bloggers के लिए Best free chrome extensions बताने जा रहा है जिसको use करके आप अपने काम को ज्यादा speed ज्यादा बेहतर तरीके से कर सकते हैं, इन chrome extension tools का use कर के आप कम से कम time में ज्यादा से ज्यादा काम कर सकोगे|
Market मैं हजारों chrome extensions available hai लेकिन हम इस post मैं आपको सबसे Best और हमारे persnol favriot जिन्हें हम खुद use krte hai वही chrome extensions बताने जा रहे हैं|
Bloggers Ke Liye Best Free Chrome Extensions time bachane ke liye
Table of Contents
1. Moz Bar Chrome Extension
Moz Bar – Moz कंपनी का बनाया हुआ free tool हे, Moz ने ही DA PA values को introduce किया है जो कि किसी भी website की authority को measure करता है, Moz के free chrome extension – moz bar को use करके आप बिना Moz या da pa checker जैसी website पर जाए बस एक ही click मैं किसी भी website का da pa check कर सकता हो|
Moz bar का use करने से आपको बार-बार किसी और website नहीं जाना पड़ेगा और इससे आपका काफी सालों time बच्चे गा.
Moz Bar का use करके आप आपकी website ke खराब backlink को check करके हटा सकते हो जिससे आपका SEO और अच्छा होगा|
2. Similler Web Chrome Extensions
यह extension Similer Web का official extension है, इसको use करके आप एक ही click मैं website का monthly traffic देख सकता और traffic का demographics भी check कर सकते हैं जैसे – age, country, interest etc. और यह website traffic के काफी सारे insights भी देता है जैसे –
Traffic source – organic, direct, social
Top Ranking keywords
Competitor Website
Similer Web एक free competitor analysing tool हे, जिसको हम currently use करते हैं और कोई भी इसे free मैं यूज कर सकता है और advance features के लिए premium version ले सकता है| similer web के इस free chrome extension से आपको काफी ज्यादा help होगी और आपका time बचेगा.
3. Grammarly Free Chrome Extensions
अगर आप भी मेरी तरह एक Blogger हैं और content लिखते time काफी सारे mistake करते हैं मेरी तरह तो, Grammarly आपके लिए है और यह आपको बिना किसी भी गलती के content लिखने में काफी help karega,
Grammarly एक spelling mistake checker, grammar checker tool है जो आपकी spelling और grammar mistakes को highlight करता है और correct करता है.
Grammarly सारे platform जैसे wordpress editor, docs, wordpad सबके साथ compatible है और काफी अच्छी तरीके से काम करता, आप Grammarly को दूसरे platforms जैसे – Quora, Facebook post, Gmail etc. जगह पर बी use कर सकते हो.
तो अगर आप अपने content मैं कोई भी gramatical mistake नहीं करना चाहते हो और अपने आर्टिकल को अच्छे तरीके से grammar free लिखना चाहते हो तो आपको Grammarly को जरूर use करना चाहिए, Grammaly Pro version भी available है और अगर आप अपने contant मैं कोई भी serious mistake नहीं करना चाहता मैं आपको Grammaly का pro version जरूर लेने का recommend करूंगा.
4. Keyword Everywhere Chrome Extensions
अगर आप एक Blogger, Affiliate Matketer या आपका किसी भी type का business online है तो फिर Keyword Everywhere Free Chrome Extension आपके लिए काफी helpful है|
Keyword Everywhere Google का एक chrome extension है जो कि आपको आपकी Niche के best keywords को find करने में मदद करता है,
एस free chrome extension मैं आपको keyword के सारे matrics दिख जाएंगे जैसे – Keyword की Volume, CPC और Keyword का competition.
यह tool सिर्फ Google का ही data नहीं देता बल्कि बहुत सारे tools और Platforms का data collect करके देता है, जैसे – Google Trends, Youtube, ubersuggest, google, bing, amazon, moz etc.
अगर आप किसी अच्छे हैं free keyword research tool को ढूंढ रहे हैं तो मैं आपको keyword everywhere free extansion को जरूर use करने का suggest करूंगा.
5. Facebook Pixel Helper
अगर आप facebook ads run करते हो आपके blog को promote करने के लिए या किसी product या फिर अपने business को promote करने के लिए तो फिर यह है facebook का chrome extension आपके लिए है.
Facebook pixel helper एक बिल्कुल ही free chrome extension है जिसको use कल के आप facebook का pixle code आपकी website पर लगा कर pixle fire हो रही है या नहीं यह बस एक ही click मैं check कर सकते हैं और pixle firing से आपके website पर आने वाले users की activities और steps को track कल सकते हैं और इसकी मदद से आप users को retarget कल सकते हैं.
यह आपको users tracking मैं काफी ज्यादा मदद करेगा और एक click मैं सादा data show करके आपका काफी सारा time बचाएगा|
—————————————THE END—————————————
Is post ma hamne sabse best and most helpful chrome extensions jo aapko aapke work ko jyada speed se aur efficiently krna ma help krega, in extensions ko jarur se karna aur use krna ka baad hamein comments ma jarur batana aapka work kitna improve hua.
This post is publsihed on Smartgyanshare.com