Online Paise Kaise Kamaye In Hindi – Top 5 Best Online Paise Kamane Ke Tarike

Internet Se Online Paise Kaise Kamaye – Top 5 Best Online Paise Kamane K Tarike

आज इस पोस्ट में हम आपको इंटरनेट का यूज करके ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ बेहद खास तरीके बताने जा रहे हैं जिनका यूज़ करके आप ऑनलाइन इंटरनेट से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो |

नीचे इंटरनेट से पैसे कमाने के पांच रियल पिक तरीके बताए गए हैं जिनका यूज़ करके आप वाकई में इंटरनेट से लाखों रुपए कमा सकते हो|

Online Paise Kaise Kamaye
Online Paise Kaise Kamaye
  1. Blogging
  2. Youtube
  3. Affiliate Marketing
  4. Freelancing 
  5. Dropshipping 

Table of Contents

Blogging – Blogging Se Paise Kaise Kamaye 

इंटरनेट की मदद से आप ऑनलाइन अपना खुद का एक ब्लॉग वेबसाइट बनाकर और अपने ज्ञान को, अपनी नॉलेज को वहां शेयर करके गूगल की मदद से आप काफी सारा पैसा कमा सकते हैं|

आप गूगल की फ्री सर्विस Blogger या WordPress सर्विस दोनों का यूज करके एक सिंपल ब्लॉग वेबसाइट को बनाकर उसे डिजाइन कर सकते हैं और उस पर अपना ज्ञान अपनी नॉलेज को लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं जिसको आप बाद में गूगल की एडवरटाइजिंग सर्विस Google Adsense की मदद से Ads ( ऐड्स ) लगाकर मोनेटाइज कर सकते हैं जिन एडवर्टाइजमेंट (Advertisment) की वजह से आपको पैसों की कमाई होगी |

Blogging इंटरनेट (internet) से ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका है जिस का यूज करके आप daily 100 से 200 $ या उससे भी कहीं ज्यादा बड़ी आसानी से कमा सकते हैं |

मैं आपको भी recommend करूंगा कि आप WordPress का यूज कीजिए क्योंकि उसमें आप बहुत सारी एडवांस टेक्निक का यूज कर सकते हैं जिसकी मदद से आप गूगल (Google) पर काफी आसानी से रैंक कर सकते हैं और अपने ब्लॉग (Blog) पर बहुत सारा ट्राफिक ला सकते हैं जो कि आपको गूगल की फ्री सर्विस Blogger में नहीं मिलेगा इसलिए अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको उसके लिए थोड़ा बहुत पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए| 

Youtube – Youtube Se Paise Kaise Kamaye

Youtube (यूट्यूब) इंटरनेट से पैसा कमाने का दूसरा सबसे आसान तरीका है आज के टाइम पर हर इंसान कहीं ना कहीं यह App – Youtube यूज करता है चाहे वह मनोरंजन के लिए हो चाहे वह ज्ञान पाने के लिए हो आप भी अपनी लाइफ में कभी ना कभी यह App – Youtube का उपयोग करते होंगे आपने देखा होगा बहुत सारे बड़े बड़े Youtuber होते हैं जैसे इंडिया के नंबर वन Youtuber – Carry Minati जो कि वीडियो बनाते हैं और उन्हीं की तरह बहुत सारे अलग Youtubers जैसी BB, Ashish Chalchalani, Harsh Beniwal जो की वाइंस (vines) वीडियो बनाते हैं|

अगर आप भी लोगों को हंसा सकते हैं आपके टैलेंट से आपने ऐसा कोई टैलेंट है जिससे आप लोगों का मनोरंजन कर सकते हैं या ऐसा कोई Skill है जो आप लोगों को सिखा सकते हैं अपना ज्ञान लोगों के साथ यूट्यूब (Youtube) उस पब्लिक प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं तो आप भी एक युटुब चैनल क्रिएट करके काफी सारा पैसा कमा सकते हैं |

यूट्यूब (Youtube) में आपको आप की हॉबी आपके इंटरेस्ट के हिसाब से वीडियो content शूट करके अपलोड करना पड़ेगा 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे के watch टाइम के बाद अब अपने चैनल को मोनेटाइज करने के लिए गूगल ऐडसेंस (Google Adsense) में अप्लाई कर सकते हैं उसके बाद आपके चैनल पर इंटरनेट ऐड चलेंगे जिसकी मदद से आप युटुब से कमाई कर सकते हैं|

यूट्यूब से पैसे कमाने का दूसरा तरीका आप ब्रांड प्रमोशन कर सकते हैं आप ब्रैंडस्के products ka रिव्यू कर सकते हैं अपने चैनल पर और ब्रांड प्रमोशन के जरिए ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं|

नीचे लिंक पर क्लिक करके यूट्यूब से पैसा कमाने की कंपलीट गाइड को पढ़ें|

Youtube Se Paise Kamaye Full Guide

Affiliate Marketing – Affiliate Marketing Se Online Paise Kaise Kamaye

एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) इंटरनेट से पैसा कमाने का तीसरा सबसे आसान तरीका है एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी भी प्रोडक्ट को सेल करते हैं, एफिलिएट मार्केटिंग में आपको खुद के प्रोडक्ट की जरूरत नहीं होती है इसमें आप किसी दूसरे person या कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करके अपना कमीशन ले सकते हैं|

एफिलिएट मार्र्टिंग इंटरनेट से पैसा कमाने का सबसे अच्छा जरिया माना जाता है, कहीं लोग एफिलिएट मार्केटिंग से हर महीने लाखों रुपए कमाते हैं भारत में भी एफिलिएट मार्केटिंग का यूज करके बहुत सारे लोग लाखों रुपए हर महीने कमआते हैं|

Online Paise Kamane ke liye एफिलिएट मार्केटिंग करने के तरीके –

  1. Social Media Content 

आप सोशल मीडिया (Social Media) में अपने इंटरेस्ट के हिसाब से कॉन्टेंट डाल के अपना यूजर बेस क्रिएट कर सकते हैं और बाद में उन लोगों को अपनी ऑडियंस को आपकी Niche k हिसाब से आप उनको कोई भी प्रोडक्ट प्रमोट कर सकते हैं इससे उनका आप पर ट्रस्ट होगा और आप जो भी प्रोडक्ट सजेस्ट करेंगे वह उसे बेहद आसानी से परचेस (purchase) कर लेंगे और आपको आपका एफिलिएट कमीशन मिल जाएगा|

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे – Facebook, Instagram, Pintrest etc.

2. Affiliate Blog 

काफी लोग ब्लॉक (Blog) बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं वह उनके ब्लॉग पर उनके Niche के अनुसार Products के रिव्यूज और उनकी डिटेल्स (details) को लिखते हैं जिनको वह प्रमोट करना चाहता है और वह ऑर्गेनिकली गूगल (Google) पर उनके आर्टिकल को rank कराके google से ट्राफिक लेते हैं और जब कोई भी पोस्ट में से उस प्रोडक्ट को परचेज (Purchase) करता है तब उन्हें उनका अपीलेट कमीशन मिल जाता है बहुत सारे लोगों पर एडवर्टाइजमेंट का भी यूज़ करके ट्राफिक को अपने ब्लॉक लाते हैं जिन्हें वह Funnel एंड ईमेल मार्केटिंग (E-mail) प्रोडक्ट को प्रमोट करके कन्वर्ट करते हैं

3. Youtube 

आप अपना यूट्यूब चैनल बना कर भी उसमें प्रोडक्ट की डिटेल दे सकते हैं प्रोडक्ट्स रिव्यू कर सकते हैं और अपने यूट्यूब चैनल से आप प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं और उधर से अपना कमीशन जनरेट कर सकते हैं

Click To Get Full Affiliate Marketing Guide – Affiliate Marketing Full Guide

FreeLancing – Freelancing Se Online Paise Kaise Kamaye

freelancing ऑनलाइन पैसा कमाने का चौथा तरीका,  आप ढेर सारी Freelancing वेबसाइट जैसे fiver, freelancer, Upwork, Guru etc. पर आपकी कोई भी स्किल को यूज़ करके पैसे कमा सकते हैं जैसे contant writing, SEO, Web devlopment, Coding, Copy writing, Graphic designing etc. ऐसी स्किल्स को यूज़ करके पैसे कमा सकता है|

इन वेबसाइट पर काफी लोग अपनी जरूरत के हिसाब से काम देते हैं और काम के हिसाब से पैसा  देते हैं, आप इन वेबसाइट पर लोगों के लिए पेड़ टास्क करके काफी अच्छी है अर्निंग  कर सकते हैं इंटरनेट के  यूज़ से, अगर आपको भी ऐसी कोई skill आती है तो आप भी इन फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर काम करके इंटरनेट से पैसे कमा सकते हैं|

Niche link per click Karke Fiverr per Kam karne ki full guide padhe:-

Fiver Se Paise Kaise Kamaye

Dropshipping – Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye

ड्रॉपशिपिंग (Dropshipping) ऑनलाइन पैसे कमाने के आर्टिकल का लास्ट तरीका हे जोकि आज के टाइम की सबसे बड़ी इंडस्ट्री E-commerce बिजनेस मैं आता है |  ड्रॉपशिपिंग मैं आप बड़ी-बड़ी होलसेल वेबसाइट जैसे – Amazon, Flipkart, Ali baba etc. जैसी वेबसाइट पर बेस्ट प्रोडक्ट सिलेक्ट करके उनको अपनी वेबसाइट पर आपके हिसाब से कीमत लगा कर  बेच सकते हैं,  ड्रॉपशिपिंग मैं आप होलसेलर और बायर के बीच का काम कर सकते हैं और दूसरे  के सामान को अपनी कीमत  के हिसाब से बायर को  बेच सकते हैं और अपना प्रॉफिट आप  रख सकते हैं|

ड्रॉपशिपिंग में आपको प्रोडक्ट की इन्वेंटरी का खर्चा नहीं उठाना पड़ता जिस पर आप ज्यादा से ज्यादा  प्रॉफिट कमा सकते हो.

डॉग शॉप इंडिया अलग-अलग मेथड यूज कर सकते हो जैसे – Website, Funnel, Shopify Store etc.

Conclusion OF This Article On – Online Paise Kaise Kamaye :- 

इन सभी तरीकों में आपको लोगों की जरूरत पड़ेगी जहां लोग होते हैं वहां पर ऐसा होता है इन सभी तरीके  को आप orgenically grow कर सकते हैं जिसमें थोड़ा टाइम लगता है| Blogging, Youtube, Affiliate Marketing aap organically  कर सकते हैं. Dropshipping  के लिए आपको facebook ads , google ads aana jaruri hai jis se aap paid marketing kr sakte hai.

हर बिजनेस में थोड़ी बहुत इंग्लिश मैन की जरूरत होती है बिना इन्वेस्टमेंट के कोई बिजनेस नहीं बनता ब्लॉगिंग एफिलिएट मार्केटिंग ड्रॉपशिपिंग मैं आपको  थोड़ी बहुत इन्वेस्टमेंट करने की  जरूरत पड़ेगी,  यूट्यूब स्टार्ट करने के लिए और  फ्रीलांस शुरू करने के लिए आपको कोई पैसे इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है|

ऊपर बताए  गए इन 5 तरीकों का यूज़ करके आप इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं|  We hope aapko yah artical Pasand Aaya hoga aur aapke Sawal Internet se online paise Kaise kamaye Ka Jawab aapko Mil Gaya hoga.

close
DMCA.com Protection Status