How To Create A Free Website – वेबसाइट कैसे बनाते है

How To Create A Free Website – वेबसाइट बनाना हर कोई चाहता है लेकिन कुछ लोग वेबसाइट नही बना पाते है क्योकि उनके पास कोई तकनीक नही होता है और नही कोई ज्ञान की वेबसाइट कैसे बनाया जाता है इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे है आप कैसे बहुत असानी से वेबसाइट बना सकते है।

How To Create Website – वेबसाइट कैसे बनाते है 

How To Create A Free Website चलिए जानते है अगर आप वेबसाइट बनाना चाहते है तो आप बना सकते है बहुत सरल है लेकिन वेबसाइट बनाने से पहले आपको एक डोमेन खरीदना होगा जो आपके वेबसाइट के नाम से मिलता जुलता हो तब उस डोमेन पर अपना वेबसाइट बना सकते है।

How To Create A Free Website

वैसे तो डोमेन का नाम बहुत प्रकार के होते है आप कोई भी खरीद सकते है ये आप पर निरभर करता है डोमेन खरीदने के बाद आपको होस्टिंग भी खरीदना होगा क्योंकि जो डोमेन आपने खरीदा है उसके लिए जगह भी चाहिए जैसे आपको मकान बनाना है।

How To Create A Free Website जब आप मकान बनाते है तो उससे पहले आपको जमीन भी खरीदना होता है तभी आप उस जमीन पर अपना घर बनाते है तो इसी तरह से वेबसाइट बनाया जाता है तो वेबसाइट बनाने के लिए डोमेन और वेब होस्टिंग का होना बहुत जरूरी होता है यह सिर्फ वर्डप्रेस वालो के लिए है।

How To Create A Free Website

अगर आप बिल्कुल फ्री मे वेबसाइट बनाना चाहते है तो आप बना सकते है सिर्फ ब्लॉगर पर क्योकि ये गूगल का इसलिए ये फ्री है ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको एक जी मेल बनाना होगा उसके बाद ब्लॉगर पर जाकर उसी जी मेल से जॉइन होना होता है।

फिर आप अपना वेबसाइट बना सकते है जैसा चाहे वैसा बिल्कुल फ्री मे आपको पता है जब आपके वेबसाइट पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक आने लगता है तब आप अपने वेबसाइट से बहुत सारा पैसा कमा सकते है गूगल एडसेंस की मदद से ब्लॉगर यहाँ पर आपको सब कुछ फ्री दिया जाता है।

जैसे आपको होस्टिंग ब्लॉगर फ्री देता है आप सिर्फ एक डोमेन नाम खरीदना है उसके बाद फ्री मे लाइफटाइम पैसा कमा सकते है तो इस तरह से वेबसाइट बनाया जाता है और इसके बहुत सारे फायदे है आप सोच भी नही सकते की वेबसाइट कितना पैसा आपको कमा कर दे सकती है।

वेबसाइट वो लोग बनाते है जिनके पास अपनी कंपनी होती है और ज्यादा लोगो तक अपने कंपनी को पहुँचाने के लिए बनाते है और आप भी अपने वेबसाइट को बनाने के बाद एक कंपनी की तरह बनाए वेबसाइट मतलब अपना खुद का बिजनेस होता है।

How To Create A Free Website जब आपका वेबसाइट बहुत ज्यादा लोगो तक पहुँच जाता है तो आपको पैसे की कमी नही होने वाली है आपको हमेशा ऑफर मिलते रहंगे उसके बाद आप उनका कुछ प्रचार कर सकते है अपने वेबसाइट द्वारा और इससे उन्हें बहुत फायदा होता है और आपको पैसे मिलते है।

Leave a Comment

close
DMCA.com Protection Status